सहारनपुर:-सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कृषि कानूनों का विरोध किया और तीनों कृषि क़ानून वापस लो, किसानों की जान बचाओ लिखा पोस्टर लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया। बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की पीड़ा को समझ नहीं पा रही है। किसानों को भयभीत करने के लिए हर तरह के षडयंत्र किए जा रहे हैं। देश की सीमाओं पर दुश्मनों को रोकने के लिए जो सुरक्षा प्रबंध होने चाहिए थे उससे ज़्यादा प्रबंध किसानों के आन्दोलन को रोकने के लिए किए जा रहे हैं। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि मोदी सरकार इन तीन कृषि विरोधी काले कानूनों को फौरन निरस्त करे।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini