सहसवान । मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुर्बान पुर रात 9:00 बजे का है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही वकील, पुत्र भूरे, ने 112 पर फोन कर गाय में गोली मारने की झूठी सूचना दे दी मौके पर पहुंची 112 ने जब जांच पड़ताल की तो सूचना पूरी तरह झूठी निकली मामला यह था। तसरीफन, पत्नी शमशेर,ने बताया कि आए दिन वकील व राशिद मेरे खेत में रात के समय अपने पशुओं को खोल देते है। जिससे मेरी सारी फसल नष्ट हो जाती है। मेरे परिवार में 8 बेटियां और एक बेटा है वह भी दिमागी संतुलन से ठीक नहीं है। मेरे पति का इंतकाल 12 साल पहले हो चुका है। मैं अपने परिवार का खेती-बाड़ी कर पालन पोषण करती हूं यह लोग आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं और इसका विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी देते है।
इससे पूर्व में भी मेरे साथ इन लोगों ने जमकर मारपीट की जिसका समझौता गांव के लोगों ने ही करा दिया था। वही प्रार्थिनी ने बताया यह लोग काफी दबंग किस्म के लोग है। मुझे आए दिन धमकियां देते है। कहते हैं की गाय को मारकर तेरे सिर मढ़ देंगे और तुझे जेल में सड़वा देंगे प्रार्थिनी को डर सताने लगा है। कहीं यह दबंग लोग ऐसा ही नहीं कर दे जिसको लेकर प्रार्थिनी ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।