कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में रिवोर के नाम पर एक वर्ष से खराब पड़ा हैंडपंप अंशु बहा रहा है। जिससे पानी भरने के लिए ग्रामीण परेशान हैं ।जो इधर उधर से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं ।ग्राम प्रधान ने सचिव से मिलकर रिवोर के नाम पर पैसा तो निकाल लिया है लेकिन उसका कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया है । और न ही किसी हैंडपंप का रिवोर कराया है और न ही किसी हैंडपंप की मरम्मत कराई है।ग्राम पंचायत में एक वर्ष से खराब पड़ा हैंडपंप रिवोर के नाम पर आंशु बहा रहा है ।ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित प्रधान ने हैंडपंप रिवोर के नाम पर जुलाई माह में लगभग एक लाख रुपए से ज्यादा पैसा निकाल कर बंदरबांट कर लिया है।जिसकी ग्रामीणों ने डीएम साहब से जांच कराने की मांग की है ।जब इसके बारे सचिव पारुल यादव से बात कर जानकारी ली तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब न देते हुए दो टूक कह दिया कि यूसुफ नगर में दो ही रिवोर हुए हैं जब दो रिवोर की अनुमानित राशि के बारे में जानकारी ली तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं ।अधिकतर ग्राम पंचायतों में प्रधान ग्राम पंचायतों का चार्ज संभालते ही घोटाला करने में लग गए हैं चाहें वह सामुदायिक शौचालय हो या पंचायत घर जमकर घोटाला किया जा रहा है ।