बरेली । भारतीय राष्ट्रवादी दल का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर के नेतृत्व में बरेली नगर निगम में नगर आयुक्त से मिला और एक ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि कान्हा उपवन गौशाला जो कि नदोसी थाना सी बी गंज में स्थित है काफी लंबे समय से भूसा चारे का घोटाला हो रहा है जिसके सभी सबूत 8/9/21 को महापोर् उमेश गौतम के लिखित आदेश के साथ नगर आयुक्त को सौंप दिये थे इतने समय के बाद भी दोषी ठेकेदार के विरुद्ध अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण बहुत सी गायों की मृत्यु हो चुकी है जिसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है यह कि यह मामला हिन्दू आस्था से जुड़ा है हिन्दू समाज गाय को माता का दर्जा देता है जिस कारण हिन्दू समाज व भारतीय राष्ट्रवादी दल के अंदर भयंकर आक्रोश है आज ज्ञापन लेने के पश्चात नगर आयुक्त ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर को आश्वाशन दिया है कि जो लोग इस कृत्य में है उनमें से 2 लोगो निलंबित किया गया है व दोषी ठेकेदार एम. एस. इंटर प्राइजेज को नोटिस दिया गया है ज्ञापन देने के पश्चात अध्यक्ष अमित राठौर ने कहा कि अगर 7 दिन में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय राष्ट्रवादी दल आंदोलन को बाध्य होगा जिस की समस्त जिम्मेदारी नगर निगम की होगी
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमित राठौर ने कहा कि गाय हमारी माता है इस तरह की हरकत कतई बरदास्त नहीं कि जाएगी अगर नगर आयुक्त अपनी बातों पर खरे नहीं उतरे तो हर एक कार्यकर्ता धर्म की रक्षा के लिए नगर निगम का घेराव कर धरने पर बैठेगा और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती धरना जारी रहेगा । इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रवि शंकर खटीक अन्नू सक्सेना दीपू कश्यप भानु प्रताप प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।