गत दो माह से संगठन द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर प्रभारी मंत्री द्वारा संज्ञान लिया जाना प्रशंसा योग्य कदम।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जिला समन्वयक तहसील बदायूं एम एच कादरी के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी विकास खंड उसावां (बदायूं) के कार्यालय पर सत्याग्रह कर सुचना कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए राष्ट्र राग “”रघुपति राघव राजा राम………”” का कीर्तन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन विकास खंड उसावां में सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ज्ञापन सौंपा l
इस अवसर पर विचार वयक्त करते हुए केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल ने कहा कि अधिकारी निर्धारित अवधि में जनता से नहीं मिलते हैं तथा सीयूजी मोबाइल नंबर पर नागरिकों से संवाद नहीं करते हैं l सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 का अनुपालन नहीं किया गया है। एवं जनहित गारंटी कानून की उपेक्षा की जा रही है। जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा संगठन के मुद्दों पर संज्ञान लिया जाना स्वागत योग्य कदम है। दिशा की बैठक में भी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा भी संगठन द्वारा निरन्तर उठाए जा रहे विषयो को रखा गया।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहसील समन्वयक असद अहमद ने कहा कि विकासखंड इकाई को सक्रिय बनाने हेतु प्रत्येक विकास खंड में खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी अवर अभियंता के पदों पर नियुक्ति के साथ ही सभी स्वीकृत पद भरे जाने की जरूरत है। मनरेगा के अंतर्गत कृषको की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा करके कृषकों की सहमति के बिना तथा अधिग्रहण किए बिना उनकी भूमि पर निर्माण कार्य कर कृषकों को हानि पहुचाई जा रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से एम एच कादरी, असद अहमद, अमीरुद्दीन, विनय प्रताप सिंह, कुलदीप मिश्रा, श्री राम, हरी शंकर आदि उपस्थित रहे।