रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं किए जाने पर झारखंड हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की।हाईकोर्ट ने रिम्स के स्वास्थ्य विभाग से पूछा है कि लालू यादव को रिम्स से दिल्ली एम्स में कयो शिफ्ट किया है।हाईकोर्ट शुक्रवार को जेल मैनुअल उल्लंघन से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहा है।कोर्ट ने रिम्स के निदेशक को लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट को हाईकोर्ट में पेश करने के लिए कहा। जिससे पता किया जा सके कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति कैसी है।हाईकोर्ट ने लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं किए जाने पर रिम्स निदेशक को शो कॉज किया।कोर्ट ने अगली तिथि को उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा।अदालत ने लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के लिए रिम्स प्रशासन को अंतिम मौका देते हुए 19 फरवरी तक का समय दिया। अदालत ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि लालू यादव को एम्स क्यो शिफ्ट किया गया है।शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत में लगातार गिरावट आ रही थी।रिम्स मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद ही उन्हें एम्स स्थानांतरित किया गया है।