बदायूं । फसल की बुवाई से पूर्व जैविक पोषक तत्व प्रबंधन पर कृषकों को दिया गया प्रशिक्षणनमामि गंगे जैविक खेती पर योजना के अंतर्गत जनपद बदायूं के विकासखंड कादरचौक चयनित ग्राम पंचायत मजरा गंगरार और खुडवरा मैं किसानों को जैविक विधि से उगाई जाने वाली सरसों ,गेहूं की फसल हेतु जैविक विधि से पोषक तत्व प्रबंधन तथा फसल में लगने वाले रोग बीमारियों का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक यूपी डांप बदायूं डॉ ए के मिश्रा के द्वारा फसल की बुवाई से पूर्व भूमि शोधन बीज शोधन तथा नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश जिंक के पूर्ति के लिए फास्फेट रिच ऑर्गेनिक मैन्योर के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दीकृषि वैज्ञानिक डॉ आर एस सिंह के द्वारा हरी खाद से फसलों को मिलने वाले पोषक तत्व और जीवामृत घन जीवामृत पंचगव्य की बनाने की विधि एवं प्रयोग करने की विधि को विस्तार पूर्वक बताया गया कार्यदाई संस्थान शील बायोटेक लिमिटेड के सहायक वर्जन अधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा जैविक विधि से बोई गई फसलों में रोग और बीमारियों के नियंत्रण के लिए बेवरिया बेसियाना तरल कीटनाशक दशपर्णी अर्क बायो पेस्टिसाइड बनाने की विधि एवं प्रयोग विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईप्रशिक्षण का आयोजन कृषि विविधीकरण परियोजना बदायूं के मार्गदर्शन में कार्यदाई संस्था शील बायोटेक लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी विश्वनाथ शाक्य के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह संचालक राजेश्वर शिवचरण राजेंद्र गौतम रामस्वरूप तथा जैविक खेती करने वाले जागरूक किसान भूरे, ओमकार,फूल सिंह ,नत्थू लाल ,धर्म पाल तथा कार्यदाई संस्था के समूह प्रभारी सुनील कुमार ,राहुल कुमार ,अनिल कुमार, रामवीर ,एवं चयनित कृषक उपस्थित रहे।