बदायूं। कादरचौक के ग्राम पंचायत भूडा भदरोल से है।जिसमें पीड़ित परिवार योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ अमर सिंह चौहान का कहना है। कि मेरे बड़े भाई गंगा सिंह चौहान से 10 साल पहले गाटा संख्या 1220 /2 जो चकबंदी से बाहर है। उस जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका है। जिसके चलते मेरे भाई गंगा सिंह ने अपने हिस्से की जगह पहले ही अपने कब्जे मैं लेकर कुछ लोगों को जमीन बेच दी है। पीड़ित योगेंद्र कुमार उर्फ अमर सिंह चौहान ने अपने हिस्से की जमीन पर नीव भरवा कर उसमें मिट्टी का भराव डालकर छोड़ दिया था।

इसके चलते अब वह अपनी जमीन पर अपना निर्माण करा रहे थे। यह देखकर दबंग भाई गंगा सिंह चौहान जो अपने लिए बीजेपी नेता बताते है। उन्होंने अपने भाई की जगह पर उसे निर्माण करने से पुलिस के द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। जब पीड़ित ने अपने ही जमीन पर अपना ही निर्माण रुकवाने को लेकर पुलिसकर्मी से पूछा तब पुलिस कांस्टेबल सोनू ने चौकी इंचार्ज जब्बार से फोन पर बात कराई चौकी इंचार्ज ने कहा कि हम छुट्टी पर है। आकर आपका समझौता करा देंगे इस पूरे मामले को पीड़ित अमर सिंह चौहान ने थाना अध्यक्ष कादरचौक को तहरीर देकर अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।