बदायूं । जिला बदायूं के ग्राम भरकुइयाँ में कल शाम एक गाय कुएं में गिर गई। जिसकी सूचना पीपल फ़ॉर एनिमल्स के मुख्य सचिव लवकेश गुप्ता को मिली, जिसकी सूचना सचिव ने अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को दी। विकेंद्र शर्मा अपने साथी कौशल गुप्ता और सचिन सूर्यवंशी के साथ वहां पहुँचे। वहां पर शेखुपुर चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद अपनी टीम के साथ पहले से ही मौजूद थे, कुआं लगभग 40 फ़ीट से ज्यादा गहरा था। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने नगर पालिका जेसीबी के लिये नगर पालिका अध्यक्ष से बात की, नगर पालिका जेसीबी खराब होने की खबर मिलते ही एस डी एम सदर से, फिर नायाब तहसीलदार से, दोनो की मदद जेसीबी को बुलवाया गया।

जेसीबी से कोई काम न होने पर विकेंद्र शर्मा खुद ही अपनी जान को जोखिम में डालकर कुएं में उतर गए, कुएं में ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था, फिर भी पूरी हिम्मत से उन्होंने गाय को रस्सी से बांधा, फिर ऊपर स्थित कौशल गुप्ता, सचिन सूर्यवंशी, शेखुपुर चौकी टीम, फायर ब्रिगेड टीम, प्रधान , नायाब तहसीलदार, जेसीबी चालक सतपाल, तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे ऊपर सुरक्षित खींचा गया।गाय को सुरक्षित देख लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आयी।