बदायूं । आज बदायूं शहर में एक ऐसा पशु प्रेमी है विकेंद्र शर्मा जिनके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। दिन रात चोटिल पशुओं की सेवा में लगे रहते है। कोई भी चोटिल पशु दिखाई देते ही उसके इलाज का भरपूर प्रयास करते हैं। उनके इसी काम के प्रति लगाव को देख कर माननीय मेनका संजय गांधी जी ने उनसे बात की और उन्हें इस काम के लिए शुभकामनाएं दी और इस को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया। पशुओं के प्रति हो क्रूरता को लेकर विकेंद्र शर्मा बहुत चिंतित रहते थे कि उनके लिए क्या और कैसे किया जाए इस पर उन्होंने माननीय मेनका गांधी जी से कहा जिस पर उन्होंने बिकेंद्र शर्मा को पशुओं के प्रति क्रूरता करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए अपने द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पत्र भेज दिया।
बदायूं जिले वो पहले व्यक्ति हैं जो पशुओं को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

slot thailand