कुंवर गांव ।जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान एक तरफ क्षेत्र में सुदृढ़ व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार पुलिस को निर्देश दे रहें हैं लेकिन क्षेत्र में दबंगों के हौंसले फिर भी बुलंद हैं जहां दबंग पूरी तरह से बबाल कर रहे हैं और पुलिस सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर कुंडली मारे हुए है ।
ऐसा ही एक मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर का सामने आया है जहां निवासी किसान नवनीत पुत्र ज्ञानप्रकाश के खेत में गांव के ही आधा दर्जन दबंगों ने राशन डीलर की दुकान को लेकर रंजिश मानते हुए साढ़े सात बीघा धान की तैयार खड़ी फसल में दवा लगाकर नष्ट कर दिया । जिससे किसान का लगभग ₹80000 रुपए का नुकसान हुआ है । जबकि किसान ने दबंगों को खेत की तरफ से आते हुए देख भी लिया ।जिसकी शिकायत किसान ने प्रार्थना पत्र लिखकर थाने में की तो थाना प्रभारी ने प्रकरण से संबंधित जांच का हवाला देते हुए किसान को थाने से टरका दिया । रिपोर्ट दर्ज नहीं की ।जिसके बाद किसान कई बार कार्यवाही के लिए थाने गया । लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की । और तीसरे दिन थाना प्रभारी ने उल्टा दबंगों से ही एक किसान के भाई के खिलाफ़ प्रार्थना पत्र ले लिया और किसान के भाई के खिलाफ़ झूठा मुकदमा लिखने के लिए तैयार हो गए । और यह कह दिया कि उसने एक सत्ताधारी नेता का फोन करवा दिया है तुम भी एक फोन करवा दो मैं तुम्हारा भी लिख दूंगा ।जब जिले की कमान संभालने वाले अधिकारी की छबि साफ सुथरी और तेज तर्रार वाली है तो यह स्थानीय पुलिस को आदेश कहां से मिल गया।जिसके बाद किसान ने वृहस्पतिवार को जिलाअधिकारी महोदय, उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है और वह तभी से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है ।
थाने मे एक युवक को बुलाकर थाना प्रभारी अपने हिसाब से फरियादियों की लिखवाते हैं तहरीर ।
जब को फरियादी तहरीर बाहर से लिखवा कर लाता है तो थाना प्रभारी तहरीर बदलवाकर अपने हिसाब से लिखवाते हैं ।