थाना सहसवान पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य आज दिनांक 17.09.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायू एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सहसवान के द्वारा चलाये जा रहे अभियान संदिग्ध अपराधियो की गिरफ्तारी व रोकथाम जुर्म जरायम हेतु चलाए जा रहे अभियान के परिपेक्ष में मुझ प्रभारी उपनिरीक्षक तत्कालिन सहसवान के निर्देशन में थाना सहसवान पुलिस को द्वारा मखविर खास सूचना मिली कि सरसौता रोड पर कुछ लोग अस्लाहो से लैस डकैती व लूट की योजना बना रहे है यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है तब थाना सहसवान की पुलिस टीम द्वारा पुलिस के सिखलाये तरीको से दविश दी गयी और कुछ लोगो को घेर लिया। और मौके से 04 व्यक्ति मय अस्लाहो के साथ गिरफ्तार किये गये । जिनका विवरण निम्मवत है 1. अर्जुन, पुत्र रामवीर कश्यप, 2. करन, पुत्र रिषीपाल कश्यप, नि०गण ग्राम रसूलपुर वेला थाना सहसवान जिला बदायू 3. टिन्कू, पुत्र सत्यपाल कश्यप, 4. जोगेन्द्र, पुत्र लेखराज कश्यप, निगण ग्राम धापङ थाना सहसवान जिला बदायूं वरामदगी के आधार पर निम्न अभियोग पजीकत किये गये है।। 1.मु0अ0सं0 401/21 धारा 399/402 भादवि । 2.मु0अ0स0- 402धारा 3/25 ए0एक्ट 3.मु0अ0स0 -403/21 धारा 3/25 ए0एक्ट । 4.मु0अ0स0 – 404/21 धारा 4/25 ए0एक्ट। 5.मु0अ0स0 –405/21 धारा 4/25 ए0एक्ट ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. उ0नि0 श्री अशोक कुमार 2.उ0नि0 श्री अर्जुनसिह 3. का0 1853 जयदेव मलिक का0 1714 आशीष कुमार वरामदा माल 02अदद तमंचा देशी 315 बोर 4 कार जिन्दा 315 बोर। 02 चाकू नाजायज बरामद किए गए!