दूल्हा दुल्हन से लेकर बराती घर आती भी बिना मास्क के नजर आए सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर उड़ाई गई धज्जियांसहसवान । वैदिक मंत्रोचारण के बीच अग्नि को साक्षी मानकर जहां हिदू परिवार के युवक-युवतियों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया वहीं मुस्लिम धर्म के अनुसार इस समुदाय के जोड़ों ने विवाह किया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लॉक मुख्यालय पर बीस जोड़े बृहस्पतिवार को परिणय सूत्र में बंध गए। जिसमे 22 ने सात फेरे लिए और 1 ने निकाह को कुबूल किया।लोगों ने सभी को सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी को विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया।वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि को साक्षी मानकर जहां हिदू परिवार के युवक-युवतियों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया वहीं मुस्लिम धर्म के अनुसार इस समुदाय के जोड़ों ने विवाह किया।ब्लॉक गेट पर दूल्हा दूल्हन व अन्य के कोविड टेस्ट की व्यवस्था थी, लेकिन अधिकांश लोगों ने जांच नही कराई। लोग बिना मास्क के ही कार्यक्रम में शामिल हुए। दो गज दूरी का भी पालन भी नजर नहीं आया। मुख्य अतिथि के आने में विलंब होने से कार्यक्रम देर से शुरू हुआ। Post Views: 461 Post navigation श्रम पंजीकरण कराने को लेकर, उसहैत मे श्रम विभाग द्वारा मीटिंग का आयोजन महिला बंदीयों को बनाया जाएगा हुनरमंद-डॉ विनय कुमार