बदायूँ / कस्बा उसहैत की स्थल मन्दिर पर श्रम विभाग द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मजदूरों का श्रम विभाग में श्रम पंजीकरण कराने को लेकर और सरकार द्वारा वी0ओ0सी0 डव्लू0पर सरकारी योजनाओं को लेकर मजदूरों को विधिवत रूप से जानकारी दी श्रम विभाग से जीशान जी ने सभी मजदूरों को विधिवत रूप से जानकारी दी और बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत मजदूर के दो बच्चों को जननी सुरक्षा का लाभ मिलेगा बालिका के जन्म के उपरांत पच्चीस हजार बालक का जन्मके उपरांत वीस हजार रुपये मिलेंगे बाद में संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने बताया
कि पंजीकृत मजदूरों के बालक व बालिकाओ ने कक्षा 9 ,10,11,12 पास किया है ऐसे बच्चो को साईकिल पढ़ाई करने को दी जा रही है बालिका शिक्षा को लेकर बच्चो की पढ़ाई करने को लेकर मेधावी छात्रों को स्कॉलर शिप दी जा रही है उपस्थित टीम लीडर ढाकन सिंह संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा अनिल कुमार सुपर वाइजर हीरेन्द्र सिंह। जीशान साक्षी शर्मा संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा गयादीन शर्मा व 35 मजदूर उपस्थित रहे