बदायूं / जिले में गंगा के किनारे पर बसे 46गांव में नमामि गंगे जैविक खेती योजना यूपी डांस द्वारा चलाई जा रही है जिसमें जिले के पांच विकास खंडों में जैविक खेती से हसीन लहरा देंगे किसानों से बात करने पर जानकारी मिली है कि जैविक खेती से मयंक की रेखाओं से छुटकारा मिला है और कम लागत में घर पर ही तैयार खादों के द्वारा खेती की जा रही है जिससे हमारे खेतों में क्योंकि संख्या भी बढ़ी है और फसलों में कोई रोग बीमारी नहीं लग रही है बहुत अच्छी फसल खड़ी है हमारे गांव में करदाई संस्था शील बायोटेक द्वारा के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन गांव में भ्रमण होता है जिससे हम सभी लोगों को जैविक खेती की तकनीकी जानकारी मिलती रहती है और समय-समय पर खाद्य तथा दवाइयां घर पर ही तैयार कराई जाती हैं हम लोगों के द्वारा गांव के किनारे बड़े खाद के गड्ढों में वेस्ट कंपोजर के द्वारा छिड़काव किया गया जिससे खाद जल्दी बन जाती है और गांव के किनारे पर गंदगी भी खत्म हो जाती है जैविक खेती से काफी लाभ है
गंगा के किनारे लहरा रहे हैं जैविक फसलें-जनपद के पांच विकासखंड में डेगमा सहसवान खो जाने का डर चौक उसावा में गंगा के किनारे पर रसायन कौन से रहित हंसने लहरा रहे हैं जो कि जैविक विधि द्वारा की जा रही है जिसमें धान 528 हेक्टेयर मक्का 401 हेक्टेयर बाजरा 582 हेक्टेयर गन्ना 5 हेक्टेयर औरत 23 हेक्टेयर 8 हेक्टेयर शकरकंद 125 हेक्टेयरऔर 29 हेक्ट सब्जि यो की खेती की जा रही है फसल उत्पादन के बाद बिक्री हेतु सीधे नमामि गंगे से जुड़े किसानों से संपर्क तथा यूपी डास्प कमरा नंबर 327 विकास भवन बदायूं जिला परियोजना समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है