बदायूँ । 15 सितम्बरयुवा मंच संगठन के तत्वाधान में आयोजित नैशनल यूथ फेस्टिवल में यूथ डांस विला के पुष्पेंद्र मिश्रा देवेंद्र धिगड़ा, सिम्मी नाज़िर, एवं प्रशांत आर्या के द्वारा डांसिंग एवं सिंगिंग प्रतियोगिता के फिनाले कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। फिनाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एड. एवं विशिष्ट अतिथि उ.प्र. महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सीमा यादव एवं कमलेश, किरन सिसौदिया, सरोजिनी गुंजायल व युवा मंच संगठन की प्रेरणास्त्रोत आशा गुप्ता द्वारा मॉ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि युवा मंच संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है
समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए
फिनाले में जूनियर डांसिंग में प्रथम स्थान पारखी रस्तोगी, द्वितीय स्थान राधा, तृतीय स्थान जानवी शर्मा ने प्राप्त किया तथा जूनियर गायन में, प्रथम स्थान अभय शर्मा, द्वितीय स्थान उन्नति को मिला, सीनियर डांस में प्रथम स्थान शाहजहॉपुर के हनी यादव, द्वितीय बरेली के मनोज व तृतीय स्थान पर बदायूॅ की चारु वर्मा रही। सीनियर गायन में प्रथम गौरँगी, द्वितीय अमित राघव व तृतीय स्थान अजय कुमार को मिला। समूह नृत्य में डिफ्रेंस डांस डिपार्टमेन्ट के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्का यादव, शिवी यादव, मुस्कान गुप्ता, स्नेहा यादव, सिदरा, जयंत पटेल, अनाया सिंह, गीतांश व अंकुर को सांत्वना पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में मुनेन्द्र कुमार, विवेक सिंह, रणवीर सिंह रानू रहे। डांसिंग व सिंगिंग के फिनाले में पूर्व विधायक सिनोद कुमार शाक्त उर्फ दीप भइया, यू.के. वैश्य एड. व देवध्वनी गुप्ता एड द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया। पुरस्कार वितरण सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने कहा कि ध्रुव देव गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराकर बदायूॅ का नाम पूरे भारतवर्ष में पहुंचाने का कार्य किया है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं का समाजसेवी विवेक खुराना ने कहा कि युवा मंच संगठन का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है जिसने एक विविध कार्यक्रमों को आयोजित कराकर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले गणमान्यों एवं अतिथियों का भरोसा जीता है।
इस अवसर पर सचिन गुप्ता, विशाल भारद्वाज, शंकर शाक्य, सुमित शर्मा, रमन पटेल, अमन गोता अंकित गुप्ता आकाश सैनी विपिन कश्यप कृष्णपाल शाक्य राजा सिंह दिलीप जोशी सुशील कुमार मौर्य आदि साथ रहे l