BAREILLY: Ration is not available in the village, slogans raised outside SDM office
बरेली जिले की मीरगंज तहसील के एक गांव का मामला सामने आया है जहाँ खुद गांव के मुखिया प्रधान जी लोगो के साथ एसडीएम मीरगंज के कार्यलाए के बाहर कोटेदार हाय हाय के नारे लगा रहे थे ,सवाल पूछने पर प्रधान ने कोटेदार पर आरोपो की झाड़ियां लगा दी ।प्रधान ने कहा कि उनके गांव में राशन देने के लिए कोटेदार लोगो के अगूंठे लगा लेता पर है ग्रामीणों को राशन नही मिल पता है जिसकी शिकायत उन्होंने की थी तभी उनके गांव का गल्ला उस कोटेदार से हटा कर दूसरे गांव से अटेचमेंट कर दिया पर उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ यहा भी ग्रामीणों को गल्ला नही देकर तरह तरह के कानूनो का पाठ पढ़ा रहे है
,उन्होंने कहा कि कोटेदार का कहना है कि उनके गांव का गल्ला पूरा नही आ पा रहा जिससे वो ग्रामीणों को गल्ला नही दे पा रहे है ,जिसके बाद आज एसडीएम कार्यालय के बाहर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया उनकी मांग है कि उनके गांव का कोटा कैंसिल करके दुबारा चुनाव कराया जाए जिससे गांव के लोगो की कोटे से संबंधित समस्याओं का निदान हो जाये जिसको लेकर आज उन्होंने एसडीएम ममता मालवीय को ज्ञापन सौंपा है ।