बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल में हिंदी दिवस की धूम रही।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जहां काव्य पाठ कर सभी को आकर्षित किया,वहीं स्कूल की शिक्षिकाओं ने दोहावली का पाठ कर ख़ूब वाह-वाही लूटी।विदित हो कि भारत में हिंदी दिवस का अलग ही महत्व है,पाश्च्त्य संस्कृति के हावी होने के बावजूद भी हम सभी भारतवासी धारा प्रवाह हिंदी बोल व लिख कर अपनी प्रभुत्वता दर्शाते हैं।देश-विदेशों में भी सभी ओर हमारी भाषा की धूम है। ब्लूम्ज़ में तो हिंदी दिवस की छटा देखते ही बनती थी।

तहान मेहँदीरत्ता प्रणव व ज़ैनब कामिल के काव्य पाठ ने सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुषमा वर्मा,हिंदी विभाग से रीना कन्नौजिया,मनीषा दीक्षित,दीपमाला पाण्डेय,पूनम नारंग,निधि अग्निहोत्री,माह-ए-निगार,निकिता गुप्ता,शिखा शर्मा,लुबना फ़ारूक़ी,गीतांजलि पहावा,दिव्या रस्तोगी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।प्रधानाचार्य श्री एन॰सी॰पाठक ने हिंदी की उत्पत्ति पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता,हर्षित मेहँदीरत्ता व समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।