रिपोटर – राम तीरथ
सिलहरी। वजीरगंज से आमला जाने वाला रोड इस तरह खड्डे व कीचड़ में तब्दील हो चुका है कि लोग आने जाने पर बहुत ही मुश्किलों का सामना करते हुए जाते हैं कोई भी बहान हो उसे निकलने में बहुत अधिक समय लगता है लोड का भरा हुआ वाहन बहुत ही कठिनाइयों के साथ निकाला जाता है कुछ ही समय पहले माननीय राज्यमंत्री श्री महेश चंद्र गुप्ता जी ग्राम सुरसेन बुलाए गए थे इन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी लेकिन आज तक उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया लोगों का कहना है कि आए दिन बरसात होने के कारण बहुत अधिक कीचड़ एकत्रित होने से हम लोग बहुत ही परेशान हो जाते हैं आने जाने वाले लोग हमारी दुकानों के ऊपर से होकर निकलते हैं।