बदायूं / पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चुनाव अधिकारी वरिष्ठ एडवोकेट सुभाष चन्द्र गुप्ता व उनके सहयोगी एडवोकेट ओम प्रकाश वैश्य एवं एडवोकेट अनुपम वैश्य की उपस्थिति में कुमारतनय वैश्य सभा व युवा संगठन का चुनाव दिनांक 12.09.2021 दिन रविवार को कुमारतनय वैश्य सभा भवन मढ़ई चौक में समाज के गणमान्य बंधुओं के सानिध्य व युवाओं के सहयोग से संपन्न कराया गया l
जिसमे कुमारतनय वैश्य सभा का अध्यक्ष शैलेन्द्र वैश्य, मंत्री अमित वैश्य व कोषाध्यक्ष अमर वैश्य को मनोनीत किया गया l कुमारतनय वैश्य युवा संगठन में अध्यक्ष मयंक गुप्ता मंत्री उमंग वैश्य व कोषाध्यक्ष शिवम वैश्य को निर्वाचित किया गया l कुमारतनय वैश्य सभा भवन मढ़ई चौक का वस्तु भंडारी वेदप्रकाश वैश्य को मनोनीत किया गया l कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं को मिष्ठान वितरण कर समापन की घोषणा की गयी l इस दौरान पल्लव वैश्य, विपुल वैश्य, सचिन वैश्य, त्रिगुण वैश्य, नितिन वैश्य, किशोर वैश्य, संदीप वैश्य, अनुराग वैश्य, सुनील वैश्य, निशांत वैश्य, अंकित वैश्य, कर्तव्य वैश्य, अंकुर वैश्य, प्रेम कुमार वैश्य, राजी वैश्य, मनु वैश्य, सचिन गुप्ता,का कार्यक्रम संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा l