युवा मंच संगठन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्स्व 1st इलीट कप ओपन टाइक़्वाडो नेशनल कॉम्पेटिशन में 12 सितंबर की फाइनल फाइट के विजेताओं मुख्य अतिथि फिटणीस गुरूजी सुभाष सर, जिलाबार ऐशोo के जिला सचिव एड. संदीप मिश्रा, एड. राजवीर सिंह यादव जी, गिरीश शर्मा जी एवं समाजसेवीका आशा गुप्ता जी यूo केo वैश्य एड देवध्वनि गुप्ता एडo ने सम्मानित किया
कार्यक्रम का संचालक आयोजक ध्रुव देव गुप्ता एवं पुष्पेंद्र मिश्रा ने किया ने किया l
1st इलीट कप ओपन टाइक़्वाडो नेशनल कॉम्पेटिशन के आयोजक अभिनव यादव एवं पुष्पेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया की शानदार मुक़ाबले हुए अंत तक के परिणाम के सभी अपनज जोर आज़माइश करती रही
आसाम ने राष्ट्रीय ईलीट कप पर कब्ज़ा प्रथम स्थान जीत लिया, द्वितीय स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की टीम और तृतीय स्थान पर रही दिल्ली
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, , नागालेंड, असाम, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, आंध्रा प्रदेश,
हिमाचल, बिहार, गोवा- निर्णायक मंडल में इंटरनेशनल रेफरी सहदेव सूत्रधार, कुबेर पांडेय, बिजय दास, ऐश्वर्या, नितिन आदि को भी सम्मानित किया गया
संचालक ध्रुव देव गुप्ता ने किया l
कार्यक्रम मे अफ़ान कहां राजपूत, रमन पटेल, राजा सिंह, अमन गुप्ता, शंकर शाक्य, सुमित शर्मा, अंकित गुप्ता, आकाश सैनी, केपी शाक्य, आदि उपस्थित रहे l