कुंवरगांव। किसी भी फायनेंस कम्पनी में पैसा लगाने से पूर्व उसकी स्थिति की पूरी जानकारी जरूर कर लें, अन्यथा आपका पैसा डूब सकता है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र के वित्तीय शिक्षा ट्रेनर शेष माहेश्वरी ने ग्राम यूसुफ नगर में कहा कि क्या फायनेंस कम्पनी रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड है या नही ।यह जानकारी अवश्य कर लें ।
शेष माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का तथा लड़कियों के लिए चल रही सुकन्या योजना का लाभ सभी अवश्य उठायें ।


ए टी एम का पिन किसी को भी न बताएं अन्यथा आपका पैसा ठग गायब कर देंगे । इसी प्रकार मोबाइल पर आया हुआ ओ टी पी भी किसी को न बताएं। बचत की अपने बच्चों में अवश्य डालें। ग्राम यूसुफ नगर में प्रोग्राम में सलीम, कमालुद्दीन, रईस, मक्खन अली, शाकिर अली, धर्मपाल, हर्षित, रिफाकत, प्रेमपाल आदि उपस्थित रहे ।