युवा मंच संगठन इलीट नेशनल यूथ फेस्ट मे फिटनेस मॉडलिंग शो मे यश उपाध्याय बने मिस्टर
बदायूं l आज युवा मंच संगठन के द्वारा ध्रुव देव गुप्ता पुष्पेंद्र मिश्रा एवं अभिनव यादव के निर्देशन मे हो रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2021 के विविध कार्यक्रमों मे डार्कनाईट शो विक्की कंसल एवं ऋतुराज खुशारिया जी के साथ आयोजित की गयी जिसमें फिटनेस & फैशन मॉडलिंग रैंप शो एवं किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अतिथि समाज सेवी उमा पैलेश के डारेक्टर सोनू गुप्ता जी पुत्र विनोद गुप्ता, विपिन अग्रवाल जी, सौरव वैश्य जी डायेरेक्टर मारुती फिलिंग स्टेशन, श्यामलाल के नाती की दुकान के डारेक्टर हरिकृष्ण वर्मा जी, डॉक्टर आदित्य गुप्ता जी, रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल सहसवान के डारेक्टर डॉक्टर अनमोल गुप्ता जी डायरेक्टर रामा हॉस्पिटल, एवं युवा मंच संगठन की प्रेरणा स्त्रोत समाजसेवीका श्रीमती आशा गुप्ता के साथ ऋषिम अग्रवाल सभी मॉडल प्रतिभागियो को अवार्ड देकर सम्मानित किया lकार्यक्रम मे बाहर से आयी ज्यूरी मे निर्णायक मंडल में मिस उत्तराखंड रश्मि सिंह, मिस यूपी आंचल चौहान, मिस रोहिलखंड वंदना वर्मा, फिटनेस गुरु एवं नेशनल प्लेयर विक्की कंसल, मॉडलिंग डायरेक्टर ऋतुराज खुसरिया रहे.
डार्कनाइट शो मे फिज़ीक्स मॉडल मे युवा मंच संगठन एवं यूथ डांस विला फिटनेस गुरु विक्की कंसल के निर्देशन एवं नेतृत्व में 11 सितंबर शनिवार शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक राष्ट्रीय स्तर का बदायूं में पहली बार फिटनेस मॉडलिंग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिया जले, फैशन, डॉन, मिशन कश्मीर, फिटनेस बॉडी शो जैसी विशेष थीम्स का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों एवं मॉडल ने प्रतिभाग किया. पांच चरण की प्रतियोगिता के बाद दीपांशी पांडे को मिस बदायूं हर्ष उपाध्याय को मिस्टर बदायूं चुना गया.
सलमान को बेस्ट पर्सनैलिटी का अवार्ड मिला. मिस आईकॉन- कृपा दयाल, मिस्टर परफेक्ट -वारिस खान, मिस्टर स्टाइलिश – शहजाद हुसैन, बेस्ट लुक -जुबेर खान, बेस्ट फिगर- सृष्टि साहू, सुपर मॉडल -मोहम्मद चांद, बेस्ट कैटवॉक- दीक्षा, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल(मेल) अमन कपूर, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल (फीमेल)- सपना, मिस एटीट्यूड- आकांक्षा, मिस फोटोजेनिक- छायाशी शाक्य, मिस्टर फोटोजेनिक -फैज अंसारी, बेस्ट ड्रेस अप- कनक मुस्कान, बेस्ट फेस- प्रियंका, बेस्ट लुक (फीमेल) भावना को चुना गया साथ ही किड्स मॉडलिंग को मिस जूनियर फस्ट पॉजिशन पर रही स्नेहा यादव, सेकेण्ड जूनियर पॉजिशन मिस परी अरोड़ा, एवं थर्ड पॉजिशन जूनियर रही मिस मुस्कान गुप्ता राही रही l टाइक़्वाडो प्रतियोगिता देर रात्रि तक चलती रही l
आयोजक ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की कल होंगी दिन यूथ डांस विला के द्वारा डांसिंग सिंगिंग का फाइनले एवं रात्रि मे होगा कवि सम्मेलन से समापन l
कार्यक्रम का संचालन अफान खान राजपूत और ऋतुराज खुसरिया ने संयुक्त रुप से किया. कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रुप ने कार्यक्रम के असिस्टेंट कोरियोग्राफर वारिस खान, पुष्पेंद्र सागर, दिलीप जोशी, सुमित, शंकर, अमन, आकाश, केपी, रमन, राजा सहयोगियों के रूप मे साथ रहे l