Etah police gave support to the old lady.
उत्तरप्रदेश के एटा जनपद में एटा पुलिस का मानवता भरा चेहरा सामने आया है…जहाँ एटा जनपद के एक एसएचओ ने मानवता का परिचय देते हुए प्रदेश की पुलिस की खराब छवि को पलटने का काम किया है,आज एटा एसएचओ ने एक वृद्धा को सहारा देकर उसको शकुशल उसके घर पहुचाया गया है,जिसको लेकर बुजुर्ग के घर वाले और क्षेत्र के लोग एटा पुलिस की प्रशंशा करते नजर आए। जब हमारी शकरौली एसएचओ सत्यवीर सिंह से बात हुई तो उन्होंने अपने एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह को श्रेय देते हुए बताया कि हमारे एसएसपी साहब क्राइम मीटिंग में क्राइम कंट्रोल के अलावा मानवता का पाठ पढ़ाते है और मीटिंग में पीड़ितों और बुजुर्गों का सम्मान करते है साथ ही साथ ही साथ उनकी यथा सम्भव मदद करने के निर्देश देते है इसलिए ये प्रेरणा हमें एटा के एसएसपी साहब से मिली है इसका असली श्रेय उन्ही को जाता है.
दरअसल बता दे आपको शकरौली थानाध्यक्ष सत्यवीर सिंह मय हमराह पुलिस बल जलेसर इसोली रोड, छपेरा चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे,तभी उनकी नजर एक बुजुर्ग वृद्ध माता जी पर पड़ी जो कि काफी परेशान नजर आ रही थी और उनके पास लोगों की भीड़ लगी थी तभी एसएचओ शकरौली सत्यवीर सिंह वृद्ध माता को परेशान देखकर उनसे परेशानी का कारण पूछने चले गए…. तो उन्होंने अपना नाम कोमल पत्नी स्वर्गीय मान पाल सिंह निवासी नीमखेड़ा बताया और कहा कि बेटा मैं सुबह घर से किसी काम से निकली थी और वापस घर जाते समय में रास्ता भटक गई हूँ ओर बहुत परेशान हूं तभी शकरोली एसएचओ सत्यवीर सिंह ने वृद्ध माताजी की समस्या को देखकर थानाध्यक्ष सकरौली ने तत्काल माता जी को पानी पिलाकर कुछ खिलवाया साथ ही बस में स्वयं माता जी को बैठाकर ऊनके घर तक पहुचाया.