कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नंदगांव के पास झोलाछाप डॉक्टर विनोद कुमार अपना फर्जी किलीनिक खोलकर महिलाओं का गर्भपात कर रहा था व अवैध चिकित्सा व्यवसाय में संलिप्त था जिसका मामला जब पिछले दिनों अखबारों में प्रकाशित हुआ तो डिप्टी सीएमओ मंजीत सिंह ने संज्ञान में लेते हुए झोलाछाप डॉक्टर के यहां दो बार छापामारी की लेकिन झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर भाग गया वह मौके पर नहीं मिला जहां उन्होंने मौके पर बृजेश को वैध डिग्री व पंजीकरण प्रमाण पत्र न होने पर नोटिस दिया
जिसका झोलाछाप डाक्टर ने कोई जबाव नहीं दिया ।जिसके बाद डिप्टी सीएमओ मंजीत सिंह ने कुंवर गांव थाने में वृहस्पतिवार को झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ इंडियन मेडीकल काउंसलिंग एक्ट , संयुक्त प्रांत चिकित्सा अधिनियम और यूनाइटेज प्रोवेस मेडीकल एक्ट धारा( 33) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जिलाअधिकारी महोदय बदायूं , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं, मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं प्रेषित किया है