कुंवर गांव । उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी तरफ लकड़ी माफिया क्षेत्र में हरे पेड़ों को काटकर सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव निनमा का सामने आया है जहां निनमा निवासी लालसिंह पुत्र निरंजन ने बजीरगंज के एक लकड़ी माफिया को बेच दिए । जिसने कुंवर गांव थाने पर तैनात हल्का इंचार्ज से मिलीभगत कर हरे आठ नीम के पेड़ काट डाले ।जब इसकी सूचना हल्का इंचार्ज को मिली तो उन्होंने लकड़ी ठेकेदार को बुलाकर आर्थिक सांठगांठ कर ली और लकड़ी माफिया वहां से लकड़ी भरकर ले गया ।जिसकी क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है । हरे पेड़ काटने काटने का मामला पहले भी कई बार प्रकाश में आ चुका है । जिसमें वीट अधिकारियों की मुख्य भूमिका रहती है । जिसे पुलिस दबा देती है कभी भी मामला वन विभाग पहुंचता ही नहीं है ।इस संबंध में थाना प्रभारी रविकरन सिंह का कहना है कि पेड़ काटने का मामला संज्ञान में आया है । मौके पर पुलिस को भेजा था लेकिन वहां कुछ मिला नहीं जांच करवाते हैं ।