सहसवान / आपको बताते चलें नगर सहसवान में सप्ताहिक बाजार जैसे रविवार,बृहस्पतिवार, आदि दिनों में लगने वाले नगर के बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है देश एवं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू, कोरोनावायरस, मलेरिया, को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी चिंतित है उन्होंने भीड़ भाड़ इकट्ठा ना होने पाए इसलिए जिले के अफसरों को अवगत करा दिया गया है कि जब तक नई गाइडलाइन नहीं आ जाती तब तक नगर के बाजारों को ना लगने दिया जाए जिसका पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने कस्बे के हल्का इंचार्जों को निर्देशित कर दिया है कि किसी भी तरह की भीड़ भाड़ लगने वाले सप्ताहिक बाजारों को रोक दिया जाए अगर किसी के हल्के पर कोई भी बाजार लगाया जाता है तो उसका जवाब देहि हल्का इंचार्ज होगा जिससे जो नई नई बीमारियां पनप रही है उसे रोका जा सके लोगों ने इस बात को मानते हुए विचार विमर्श कर कहा कि जब नई गाइडलाइन आ जाएगी तभी सप्ताहिक बाजार लगाएंगे बरहाल आज कोतवाली पुलिस के हल्का इंचार्ज फुल फार्म मे दिखाई दिए सप्ताहिक लगवाने लोगों को चेताया कि किसी भी तरह का सप्ताहिक बाजार नहीं लगेगा जिसका पालन करते हुए सप्ताहिक बाजार लगाने वाले बात मानते हुए नजर आए उन्होंने कह दिया स्पष्ट शब्दों में जब तक नई गाइडलाइन नहीं आएगी तब तक हम लोग बृहस्पतिवार, रविवार, आदि का बाजार नहीं लगाएंगे