रोडवेज परिसर में खोल दिया गया है नाला नालियों गंदा पानी आसपास के दुकानदार भी डालते हैं कूड़ा करकट बीमारियों को दे रहा दावत3

सहसवान । उत्तर प्रदेश का जिला है बदायूं उसकी तहसील पड़ती है सहसवान जो कभी जिला भी रहा है लेकिन आज अधिकारियों की लापरवाही से गंदगी कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस अड्डे में यहां पर बरसात का पानी नहीं यह पानी नाले नालियों का है। जो सहसवान के बीचो बीच घनी आबादी मैं बना हुआ है यहां पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। यह पानी इतना दूषित कीचड़ युक्त हो चुका है इसमें बीमारियों का अंबार लगाने के लिए काफी है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बीमारियों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कहीं भी गांव कस्बा शहर में कीचड़ रुकता हुआ पानी नहीं दिखाई दे। जिससे मलेरिया डेंगू आदि बीमारी न फैल सके लेकिन यहां पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती जबकि मैन बाजार आबादी वाले क्षेत्र में इस कदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मानो जैसे पूरे शहर का पानी रोडवेज परिसर में ही कर दिया गया है। जो बीमारियों के लिए दावत देता हुआ। बीच बाजार में खड़ा हुआ है रोडवेज परिसर के आसपास घनी आबादी है। यहां मकानों के अंदर लोग रहते हैं जिन्हें मच्छर किसी भी बीमारी के पनपने का डर सताता रहता है। देखना है इस और अधिकारी कब ध्यान देंगे क्या बीमारियों का इंतजार कर रहे अधिकारी।