कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के ग्राम यूसुफ नगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहां पर तैनात आशाओ ने गांव की ही एक गर्भवती महिला से अवैध वसूली की मांग की है
यूसुफ नगर की रीगल पत्नी सूरज सिंह जो 7 माह से गर्भवती है उन्होंने गांव में तैनात आशा ममता से टीका लगवाने को कहा तो आशा ममता देवी ने कहा 500 रुपए टीका लगाने के जायेंगे और शिशु हेतु लाभ फार्म भरवाने के भी ₹500 की मांग की जिसकी ऑडियो प्रार्थी के पास है और जब प्रार्थी ने इसी विषय पर दूसरी आशा पूनम देवी से जब जानकारी ली तो उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी करवाने को कहा और तो और आशा ने अजीब और गरीब सलाह दे दी उन्होंने गैर जनपद बरेली के कस्वा आंवला में एक प्राइवेट अस्पताल पर अल्ट्रासाउंड कराने को कहा और उन्होंने प्राइवेट डॉक्टर से बात कराने को भी कहा आशा पूनम देवी ने कहा कि हम ज्यादातर डिलीवरी प्राइवेट अस्पताल में करवाते हैं सरकारी अस्पताल में कोई भी सुविधा नहीं है उसकी भी ऑडियो प्रार्थी के पास मौजूद है
प्रार्थी ने घटपुरी सी,एस,सी प्रभारी से इन दोनों भ्रष्ट आशाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में सी एच सी प्रभारी नरेंद्र पटेल का कहना है कि आडियो का मामला संज्ञान में आया आशाओ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।