Chitrakoot: Ramnagar Indian Bank became the hub of brokers

रामनगर इंडियन बैंक में की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जाए तो 8 घंटे में 10 घंटे दलाल आएंगे नजर किसान अगर बैंक मैनेजर के पास जाता है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तो वही मैनेजर द्वारा किसानकिसान को कह दिया जा रहा है कि नहीं हो रहा है वहीं किसान दलालों के माध्यम से फाइल पहुंचाता है तो तुरंत फाइल पहुंच जाती है और 5 परसेंट लेने की बात की जाती है दलाल द्वारा अब देखना यह है कि क्या रामनगर इंडियन बैंक मैनेजर के ऊपर कार्यवाही प्रशासन करेगा या ऐसे ही किसान क्रेडिट कार्ड में सरकार को चूना लगाते रहेंगे रामनगर बैंक मैनेजर सुबह का सूरज दलालों का बैंक में ही उगता है मामला रामनगर इंडियन बैंक का जहां पर बिना दलालों के कुछ काम नहीं किया जा रहा है चाहे किसान क्रेडिट कार्ड हो या मुद्रा लोन हो या अन्य योजनाएं हो।
किसान अगर बैंक मैनेजर के पास किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने जाता है तो उसे मैनेजर द्वारा बाहर भगा दिया जाता है अब और बोल दिया जाता है कि अभी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं हो रहे फिर वही किसान दलालों के माध्यम से फाइल देता है तो वही फाइल मैनेजर कमीशन के जरिए तुरंत कर देता रामनगर इंडियन बैंक मैनेजर की लापरवाही व भ्रष्टाचार जम के ऊपर रहा है जिसमें किसान व किसान क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता परेशान
रामनगर इंडियन बैंक में देखा जाए तो सुबह से लेकर शाम तक दलालों का जमावड़ा रहता है
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जाए तो सुबह से लेकर शाम तक दलाल मैनेजर के चेंबर में बैठकर कराते हैं किसान क्रेडिट कार्ड रामनगर बैंक मैनेजर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर इंडियन बैंक मैनेजर 5 परसेंट किसान क्रेडिट कार्ड में खुलेआम लिया जा रहा हैं खाली पर्ची में signrchar करवा लिया जाता है किसान से और किसान क्रेडिट कार्ड निरवल के नाम पर जमकर खेल खेला जा रहा है।।

ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट
Mob 6306860370

By Monika