सहसवान। आज दिनांक 8- 9- 2021 को विकासखंड दहगवां के ग्राम नाधा के राजकीय इंटर कॉलेज मैं कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर मोहम्मद हसन ने फीता काटकर किया इसमें किशोर एवं किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी गई साथ ही स्वस्थ रहने के उपाय बताएं गए एनीमिया की रोकथाम कैसे होता है इससे कैसे बचा जा सकता है आयरन की गोलियों की इस्तेमाल की संबंध में भी बताया गया साथ ही तीन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें निबंध रंगोली और भाषण प्रतियोगिता कराई गई उसके उपरांत प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया गया रंगोली में प्रथम स्थान मुस्कान, को मिला निबंध में रामविलास, व भाषण में पुष्पेंद्र, को मिला कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ के साथ बाल विकास परियोजना से आंगनवाडी कार्यकत्री नाधा उपस्थित रही इस मौके पर डॉ मोहम्मद हसन, की टीम मे डॉक्टर मिस्बाह उल हसन, आपटोमैट्रिस्ट व जितेंद्र कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट व आराधना सिंह, एएनएम मौजूद रहीं।