बदायूँ / शिक्षक दिवस के अवसर पर हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के तत्वाधान में आज दिनांक 6 सितंबर 2021 को द्रोपदी देवी शिशु मंदिर बदायूं में हुआ सेमिनार का आयोजन l
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर फूल माला चढ़ाकर मां सरस्वती की वंदना कीl कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेंद्र पाल मिश्रा ने संगठन के पदाधिकारियों एवं मुख्य वक्ता श्याम रस्तोगी का परिचय छात्र -छात्राओं से करायाl
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में युवा लेखक, विचारक एवं कवि श्याम रस्तोगी का उद्बोधन प्राप्त हुआl श्याम रस्तोगी ने हमारे जीवन में शिक्षा एवं शिक्षक की क्या भूमिका है इसके बारे में विस्तार से बताया l हमें किसी कंपटीशन की तैयारी किस प्रकार से करनी है हमें साक्षर अथवा शिक्षित में क्या बनना है वक्ता ने शिक्षित बनने पर जोर दियाl साथ ही सभी छात्र -छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क मार्गदर्शन देने की बात कही l
कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष लवलेश साहू ने कियाl
कार्यक्रम की अध्यक्षता द्रौपदी देवी के प्रधानाचार्य राम सिंह राजपूत ने की l जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने प्रधानाचार्य को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सभी अध्यापकों ने संगठन के पदाधिकारियों एवं मुख्य वक्ता को सेमिनार के सफल आयोजन की बधाई दी l कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला उपाध्यक्ष श्रुतांक वैश्य, जिला मंत्री सुनील गुर्जर ,नगर अध्यक्ष लवलेश साहू , कॉलेज के छात्र -छात्रा एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे l