बदायूं । उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स फोरम एवं बदायूँ गौरव क्लब,बदायूँ के तत्वाधान में टीवी रियलिटी शो एवं शार्ट फिल्मों के डांसिंग एवं सिंगिंग के ऑडिशन में लगभग 400 बच्चों,युवाओं एवं कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बताया कि ऑडिशन के माध्यम से जनपद बदायूँ समेत आसपास के जनपदों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया गया है।हमारा लक्ष्य है कि ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को टीवी पर और सिनेमा पर आने का मौका मिल सके ।

बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को टीवी रियलिटी शो एवं शार्ट फ़िल्म में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा ।मॉडलिंग संयोजक ऋतुराज खुसारिया ने बताया कि मॉडलिंग में 50 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए।
डांसिंग संयोजक द इनफिनिटी अकेडमी के डायरेक्टर विवान यदुवंशी ने बताया कि डांसिंग में लगभग 220 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए।
सिंगिंग संयोजक विक्रम कठेरिया ने बताया कि सिंगिंग में 80 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया।एक्टिंग गुरु अशोक सक्सेना ने बताया कि एक्टिंग में 50 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया।कार्यक्रम संयोजक अशोक सक्सेना एवं कार्यक्रम संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर ही बच्चो को उनका रिजल्ट बता दिया जाएगा जिससे चयनित बच्चे टीवी रियलिटी शो के लिए तैयारी शुरू कर दे ।विवान यदुवंशी,ऋतुराज खुसारिया एवं प्रशांत आर्य ने बताया कि ऑडिशन में बदायूँ जनपद सहित बरेली,मुरादाबाद,कासगंज,आगरा,पीलीभीत सहित तमाम जनपदों के प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका में अशोक सक्सेना ,सिंगर विक्रम सिंह कठरिया , अनाया लकी व ऋतुराज खुसारिया ,वारिश रहे।
कार्यक्रम का संचालन अफ्फान खान राजपूत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में टीम के तौर पर प्रशांत आर्या,अमित दीक्षित, विराज शर्मा ,रविन्द्र कश्यप,कौशल राठौर, गौरव पाठक , हिमांशु गुप्ता,करुणेश राठौर, राहुल आर्या,काजल शर्मा , विक्की , सनी राठौर , ऋषभ देव , सुरेंद्र स्मार्टी ,रितेश उपाध्याय,विभांशु दत्त,रफत खान,निशांत पाठक,दिनेश शर्माआदि लोग मौजूद रहे ।