बदायूँ। उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स फोरम एवं बदायूँ गौरव क्लब,बदायूँ
के तत्वधान में 5 सितंबर दिन रविवार को वैभव लॉन निकट बिरूवाबाड़ी मंदिर बदायूं में दोपहर दो बजे से सिंगिंग,डांसिंग,मॉडलिंग एवं एक्टिंग का ऑडिशन रखा गया है।उत्तर प्रदेश सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बताया कि 5 सितंबर को डांसिंग,सिंगिन,एक्टिंग एवं मॉडलिंग प्रतियोगिताओं का ऑडिशन वैभव लॉन में दोपहर 2 बजे 5 सितंबर को किया जाएगा।विजयी प्रतिभागियों को टीवी रियल्टी शो एवं शार्ट फ़िल्म में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा।बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि ऑडीशन में चयनित टॉप तीन प्रतिभागियों को टीवी रियल्टी शो एवं शार्ट फ़िल्म में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा।बदायूँ की प्रतिभाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।मॉडलिंग कोच ऋतुराज खुसारिया,द इनफिनिटी अकादमी के विवान यदुवंशी एवं थीम स्टार क्रू के प्रशांत राज आर्य ने बताया कि
ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को अक्टूबर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भी मौका दिया जाएगा।बदायूँ की सभी होनहार प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का यह महामुकाबला है।प्रतियोगिताओं के जज के रूप में सिंगर विक्रम सिंह कठेरिया,भावेश सक्सेना एवं रविन्द्र कश्यप आदि रहेंगे।
इस अवसर पर कौशल राठौड़,अमरीश सक्सेना,करुणेश राठौड़,रफत खान,शिवम शर्मा,गौरव पाठक,विभांशु दत्त,रितेश उपाध्याय, राहुल पाठक आदि मौजूद रहे।