कुंवरगांव । ब्लाक सालारपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में लगभग एक दर्जन लोग बुखार की चपेट में आने से बीमार हैं ।जो अपना इलाज झोलाछापों के यहां करवा रहे हैं ।जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग बेखबर बना बैठा हुआ है ।गांव में गंदगी फैली हुई है जहां सीसी रोड पर पानी भरा हुआ है जिसमें कीड़े बजबजा रहे हैं। लेकिन सफाई व्यवस्था गांव में चरमराई हुई है ।किसी भी जिम्मेदार इसकी तरफ को ध्यान नहीं दिया है । बारिश का मौसम शुरू होते ही गांवों में संक्रमण फैलना शुरू हो गया है । जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम आज तक गांव में नहीं पहुंची है जिससे ग्रामीणों में बुखार को लेकर दहशत बनी हुई है । सफाई कर्मचारी महिला कभी गांव में सफाई करने नहीं आती है। बुखार की चपेट में आए लोग। जगतपाल पुत्र नेमचंद ग्राम हुसैनपुर , नरसिंह पुत्र दरियाए सिंह, सुधीर पुत्र जादम , नेम चंद्र पुत्र रघुवर , धर्मेंद्र पुत्र जंगपाल सिंह , यह लोग बुखार की चपेट में है। इन लोगों का कहना है। कि आए दिन किसी प्राइवेट डॉक्टर से दवाई लेकर आ रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान शंहशाआलम का कहना है कि बीमार लोगों की जानकारी मेरी संज्ञान में नहीं सफाई कर्मचारी महिला लता कभी गांव में सफाई करने नहीं आती है और मैंने उसके वेतन पत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए हैं ।