कुंवरगांव ।जिले में झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की फजीहत कराने में तुले हुए लेकिन स्वास्थ्य विभाग इनको एक प्रकार से संरक्षण देता हुआ दिखाई दे रहा है
कुंवर गांव क्षेत्र में नंदगांव के पास एक झोलाछाप डॉक्टर एक नर्स के साथ फर्जी किलीनिक खोलकर महिलाओं का गर्भपात करता था जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी जिसपर डिप्टी सीएमओ मंजीत सिंह वृहस्पतिवार को जांच करने झोलाछाप के यहां पहुंचे थे जहां उन्होंने झोलाछाप से तीन दिन का समय मांगते हुए उसको नोटिस दिया था जिसका उसने शनिवार तक कोई जबाव नहीं दिया जिसके बाद शनिवार को दुबारा जब डिप्टी सीएमओ मंजीत सिंह झोलाछाप की दुकान पर जहां झोलाछाप दुकान बंद करके भागने में कामयाब रहा ।
सूत्रों के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टर नंदगांव में होली चौक पर एक दुकान में मरीजो का इलाज करता है ।
और कार्यवाही से बचने के लिए इधर उधर राजनीतिक शरण में जाने की जुगत में लगा हुआ है ।

इस संबंध में डिप्टी सीएमओ मंजीत सिंह का कहना है कि झोलाछाप डाक्टर को नोटिस दिया गया था जिसका उसने जबाव नहीं दिया मैं आज दुबारा मौके पर गया था जहां झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद करके भाग गया सोमवार के लिए झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।