सहसवान आज दिनांक 4/9/ 2021 को सहसवान मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर शकील अंसारी का स्वागत किया सहसवान मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से सहसवान के मशहूर डॉक्टर हशमत अली साहब ने डॉक्टर शकील को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया डॉक्टर शकील लगातार 10 सालों से इंडियन मेडिकल काउंसिल के मेंबर हैं और इस बार भी वह निर्विरोध चुने गए इसी के उपलक्ष में सहसवान मेडिकल एसोसिएशन ने लाला मुन्नालाल रेस्टोरेंट में डिनर का इंतजाम भी किया गया इस मौके पर बदायूं से आने वाले मेहमानों में डॉक्टर सालिम, डॉक्टर आरिफ,डॉक्टर सलमान, डॉक्टर जीशान,डॉक्टर अदनान, व उझानी से डॉक्टर रिजवान, डॉक्टर नईम, डॉक्टर वसीम, डॉक्टर शफात उल्लाह व सैदपुर से डॉक्टर एम आर खान, कासगंज के भी डॉक्टर उपस्थित रहे। सहसवान मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से सीनियर डॉक्टर हशमत अली, साहब डॉ केसी गुप्ता, डॉ आनंद सक्सेना, डॉक्टर शिवचरण लाल, डॉक्टर सुभाष वैद्य जी, डॉक्टर गुफरान की सरपरस्ती में प्रोग्राम का संचालन हुआ प्रोग्राम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से डॉक्टर राजा साहब कर रहे थे इसी क्रम में डॉक्टर शकील अहमद साहब ने अपनी पेथी के बारे में समझाया और कहां कि हम सब लोग मिलकर हर तरह की बीमारी का अपनी पेथी से इलाज करें उन्होंने कहा क्या आज देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व हमारी पेथी का लोहा मान चुका हैं इस करोना कॉल मैं जहां बड़े-बड़े एमबीबीएस एमएस डॉक्टर अपने हॉस्पिटल को छोड़ते नजर आए लेकिन हमारी टीमों ने उस बीमारी का बखूबी सामना किया और आने वाले हर मरीज को अपनी जान की परवाह ना करते हुए दवा देकर उसका इलाज किया यह बड़े फख्र की बात है क्या आज हम सब लोग यहां इकट्ठा हुए हैं आप सभी लोगों के प्यार मोहब्बत से आज मैं इस मुकाम पर हूं और मैं आप सभी लोगों का जितना शुक्रिया अदा करूं वह कम है मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे आप सब लोगों का ऐसा ही प्यार मिलता रहेगा और मैं वादा करता हूं कि आप लोगों को किसी भी तरह की कहीं भी जरूरत महसूस हो मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। इसी तरह डॉक्टर ग़ज़ाला रहमान, ने भी अपने विचार रखे सहसवान मेडिकल एसोसिएशन की जानिब से डॉ मुजीब उर रहमान, डॉक्टर हैकल नकवी, डॉक्टर अरशद, डॉक्टर हिफजुर्रहमान, डॉक्टर आमिर, डॉक्टर नवेद इक़बाल, रशीद, डॉक्टर अदील, डॉक्टर साहब रहमान, डॉक्टर कमाल अख्तर, डॉक्टर हसन मियां, डॉक्टर इशरत बरकाती, डॉक्टर जमाल, डॉक्टर तोहीद, डॉक्टर अज़रा, डॉक्टर गज़ाला, डॉक्टर साज़िद, डॉक्टर ज़फ़र, डॉक्टर कमर तौफीक, सभी लोग मौजूद रहे प्रोग्राम का संचालन डॉक्टर राजा ने किया।