Journalist hanged himself due to domestic trouble

दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सूरज कश्यप ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी ।
वह पेशे से वकील भी थे,और यहां प्रैक्टिस भी करते थे. जानकारी के मुताबिक सूरज कश्यप ने करीब 8 बजे फांसी लगा ली.बताते हैं कि गृह क्लेश के चलते उन्होंने सोसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया.उनको फांसी पर लटका देख परिवार वालों ने उनको नीचे उतारा,और सीधे डॉक्टर के पास ले गए.रज़ा हॉस्पिटल में रात 9.30 बजे उनको मृत घोषित कर दिया गया. सूरज कश्यप वीई 24 के नाम से अपना न्यूज़ पोर्टल चलाते थे.।
वही म्रतक सूरज कश्यप के परिजनों का आरोप है कि सूरज के ससुराल वालों ने आज शाम में घर आकर बहुत भला बुरा कहा था ।
जिसके बाद म्रतक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By Monika

Domácí nebezpečí č. 1: Parky a klobasy: každý den zvyk, za Jak šetřit peníze: Tajemství udržení oblečení svěžího Jak zvětšit velikost borůvek
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini