सोनौली महराजगंज: स्वयं सेवी संस्था वीडियो वालंटियर के तत्वावधान में खनुआ गांव में कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी कमलेश यादव व ग्राम प्रधान आशा देवी ने ग्रामीणों में मास्क वितरित कर बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके लोग टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना को लेकर गांवों में अधिकतर लोग गंभीर नहीं दिख रहे हैं। उनको सजग रहने की आवश्यकता है। रोकथाम के लिए सरकार ने नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की है। इस दौरान संजय जायसवाल, सुनील साहनी, राजू गौतम, अमरेश कुमार, रमावती, कृष्ण गोपाल आदि उपस्थित रहे।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया