महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल महराजगंज के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह जनपद के निचलौल, नौतनवा और फरेंदा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद फरेंदा तहसील क्षेत्र में बृजमनगंज ब्लॉक के शाहाबाद में स्थित जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के बीच बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है। जिले के डीएम व एसपी ने आज कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सभी तैयारियों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है वहीं भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री के माध्यम से मदद दिलाने में जुटे हुए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के लिए बेहतर काम कर रही है। जनपद में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार के साथ जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है मुख्यमंत्री खुद बाढ़ पीड़ितों से कल मुलाकात कर उन्हें राशन का किट वितरित करेंगे और सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी उसे मुहैया कराया जाएगा।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया