सहसवान । पोषाहार वितरण को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है आए दिन पोषाहार को लेकर ग्राम वासियों का कहना है। की पोषाहार हमारे बच्चे को अभी तक नहीं मिला ऐसा ही मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम धोबाई का है। जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री पल्लवी, पत्नी दिनेश, कुमार द्वारा पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता है मुकेश, पुत्र शैतान सिंह, ने बताया हमारे गांव में पोषाहार का वितरण इनके द्वारा नहीं किया जाता है। मुकेश ने बताया मेरे पास एक 3 साल का बेटा व 5 साल का बेटा है। लेकिन आज तक मेरे बच्चों को पोषाहार का लाभ नहीं मिला है। वहीं इसकी शिकायत करने के लिए मुकेश सीडीपीओ सतीश चंद के पास पहुंचा तो उन्होंने साफ यह कहकर फटकार दिया यह प्रार्थना पत्र बदायूं ले जाकर कर दो यहां देने से कुछ नहीं होगा वही मुकेश ने वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है। की पोषाहार को लेकर बारीकी से जांच की जाए हैरान करने वाली बात एक और भी है ।जहां लगातार पोषाहार वितरण को लेकर ही शिकायतें आए दिन क्यों देखने के लिए ही क्यों मिलती है। आखिर इस भ्रष्टाचार पर प्रशासन क्यों लगाम लगाने में नाकाम है।