बदायूं : कादरचौक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा में कोरोना महामारी में लगे लाकडॉउन के 5 महीने बाद शासन के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय खुले। बच्चे बन ठन के विद्यालय पहुंचे। बच्चों को मास बांटे गए और कोरना काल के अनुभव को साझा किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय खोले जाने से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई थीं। पहले दिन बच्चों की विधिवत कक्षाएं लगी। बच्चों ने गीत, कहानी और रंगोली भी बनाई विद्यालय में उत्सव जैसा वातावरण दिखा। बच्चे पूर्ण गणवेश में अपने परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने बच्चों को माता पिता व अभिभावकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बच्चों की आगामी गतिविधियों से अवगत भी कराया। शिक्षक संदीप कुमार और हरीश्चंद्र कक्षों की साज सज्जा की सभी को कोरारा महामारी से बचाव के तौर तरीके भी बताए। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष बदन सिंह विमला, पार्वती, वीरपाल आदि मौजूद रहे।