कुंवरगांव । एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों को सुरक्षा के तहत पत्रकार को धमकाने वाले के खिलाफ 50000 का जुर्माना डालकर 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आदेश कर रही है दूसरी तरफ पत्रकारों से अभद्रता करना और जान से मारने की धमकी देने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । जहां एक मामला जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ का सामने आया है ।

जहां थाना क्षेत्र के आंवला बदायूं मार्ग पर नंदगांव के पास एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा फर्जी तरीके से मेडिकल व किलीनिक खोलकर महिलाओं का गर्भपात किया जा रहा है जहां झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि एक लेडी डॉक्टर बदायूं से आती है और वह महिलाओं की समस्यायों को देखती और वह बदायूं के एक जनसेवा अस्पताल में बैठती है ।जिसका नाम मोना है ।जिसकी खबर मंगलवार को रोहिलखंड प्रभात साप्ताहिक समाचार पत्र के पत्रकार व सीएनएन भारत न्यूज के संवाददाता ने चलाई थी जिससे बौखलाए ईएमओ नितिन सिंह दोनों पत्रकारों को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है जिसका ऑडियो पत्रकारों ने अपने फोन में सेब कर लिया। जिससे नाराज होकर बुधवार को एक दर्जन पत्रकारों ने एसएसपी साहब को व डीएम साहब और सीएमएस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । जिससे समस्त पत्रकारों में रोष प्रकट है ।इस मौके पर लवकेश गुप्ता , निर्दोष शर्मा , अजीत शर्मा , भगवानदास ,राजीव पटेल , अरविंद , तेजेन्द्र सागर,आदि पत्रकार मौजूद रहे ।