सहारनपुर:- स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहाँ महानगर में प्रशासन द्वारा सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ स्वच्छ करने की मुहिम चलायी जा रही है वहीं बेहट रोड के वार्ड नंबर 8 की कई कालोनियों में गंदगी के अंबार और उनमें गजबजाते कीडे इस अभियान की पोल खोलते हैं।डिंफेस कालोनी, चौधरी विहार कालोनी में घुसते ही मुहाने पर बह रहा नाला गंदगी से अटा पडा है। नाले की सफाई न होने के कारण कालोनी का पानी सड़क पर ही सडता रहता है जिस कारण सडके भी टूट फूट चुकी है। बरसात होने पर तो इन कालोनियों की हालत और भी बदतर हो जाती है। नालों के चोक हो जाने के कारण बरसात का पानी बाहर नहीं निकलता है और घरों में घुस जाता है।कालोनी तालाब की शक्ल अख्तियार कर लेती है । कालोनी के निवासियों का कहना है कि वे स्थानीय सभासद से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं किन्तु सिथित जस की तस बनी हुई है।कालोनी वासियों का कहना है किमहानगर पालिका को चाहिए कि वह यहाँ के निवासियों को इस नारकीय जीवन से राहत दिलाकर पानी निकासी व सफाई की व्यवस्था कराये।

By Monika