ASHAs and ANMs are collecting money in the name of vaccination among pregnant women

बदायूं । आशाओं व एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण को लेकर जमकर धन उगाही की जा रही है । आशाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल में न लें जाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाया जा रहा है । जहां से उन्हें मोटी कमाई हो रही है ।

सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर का मामला सामने आया है जहां एक ऑडियो वायरल हो uyhरहा है जो कि यूसुफ नगर की ममता आशा का बताया जा रहा है। जिसमें ममता आशा द्वारा गांव की ही एक पांच माह की गर्भवती महिला के पति से महिला को टीका लगाने व उसका मातृक शिशु हित लाभ फार्म भरने के नाम पर पांच सौ रुपए मांगे जा रहे हैं । जिसमें आशा द्वारा गर्भवती महिला के पति से कहा जा रहा है कि एएनएम फार्म के पांच सौ रुपए लेती हैं और रुपए न देने पर वह फार्म को कूड़ेदान में डाल देती हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग की छीछालेदर करने के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है । जबकि पहले भी जिले के आयशा नर्सिंग होम में भारी मात्रा में क्षेत्र की आशा पकड़ी गई ।जिनपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं जिसके बाद आशा पूर्व ढर्रे पर ही आ गई । और गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल में न लें जाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जा रही हैं ।जहां से उन्हें मोटी कमाई होती है। पूर्व में खेड़ा नवादा स्थित एक निजी अस्पताल में पचास आशाएं मीटिंग करते पकड़ी गई । जिन्हे सिटी मजिस्ट्रेट से ने छापा मारकर सभी आशाओं को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने भेजा था।

रिपोर्ट लवकेश कुमार गुप्ता

By Monika