सहसवान। मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम कुर्बान पुर का है जहां कोतवाली पुलिस ने डीएल 1 पी ए डी 4511 साजिद, पुत्र शेर मोहम्मद, के यहां से लगभग रात 9:00 के करीब छापा मारकर चोरी की बाइक की बरामद पूछताछ में साजिद ने बताया कि यह गाड़ी मैंने कुछ महीनों पहले अली मोहम्मद, पुत्र फकीर मोहम्मद, से खरीदी है वहीं कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर अली मोहम्मद, पुत्र फकीर मोहम्मद, को भी अपने कब्जे में ले लिया और पूछताछ
शुरू कर दी लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही पुलिस ने अली मोहम्मद को गांव में ही आर्थिक समझौता कर वहीं छोड़ दिया और चोरी की बाइक को थाना कोतवाली के लिए अपने साथ लेकर आ गाए लेकिन हैरान करने वाली बात यह भी रही कि आखिर कोतवाली पुलिस ने जिसके घर से चोरी की बाइक बरामद की थी उसके लिए कोतवाली लाना उचित क्यों नहीं समझा वही जिसके घर गाड़ी बरामद हुई थी उसने यह भी बताया कि यह गाड़ी मैंने गांव के ही अली मोहम्मद से खरीदी है उसके बावजूद भी पुलिस ने अली मोहम्मद को भी कोतवाली लाना उचित क्यों नहीं समझा वही पूरे मामले को आखिर कोतवाली पुलिस क्यों दबाने में लगी हुई है देखना यह है आखिर इस पूरे प्रकरण में पुलिस अपनी क्या कार्रवाई करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा!