जिला बदायूं के जिला युवा खेल अधिकारी श्री दिनेश यादव के आदेशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29.08.2021 को म्याऊं ब्लॉक के ग्राम असधरमई में बाबा निहाल दास मंदिर पर NYV प्रदीप चौहान और रामू सिंह NYV के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई गांव के बच्चों ने भाग लिया।
2 किलो मीटर दौड़ में सुरजीत सिंह बसियानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2किलो मीटर दौड़ में उदय प्रताप सिंह बगौरा हजरतपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
2 किलो मीटर दौड़ में गुरवेंद्र सिंह नगरिया हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
1500 सौ मीटर दौड़ में ठाकुर शिवम् सिंह तोमर कटिन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
1500 सौ मीटर दौड़ में ठाकुर राम लखन सिंह असधरमई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
1500 सौ मीटर दौड़ में अमित कुमार कटिन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ठाकुर अनमोल सिंह कैलोठा ने प्राप्त किया।
1000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान अमित कुमार गुरा बरेला ने प्राप्त किया।
1000मीटर दौड़ में तृतीय स्थान चंदन मिश्रा ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए गांव के युवा प्रधान जी एवम् बुजुर्ग लोगो का सहयोग रहा