बदायूं। बिल्सी एक तरफ तो बिल्सी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय द्वारा आए दिन बिल्सी को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए अपील कर रहे हैं वही बिल्सी पालिका के सफाई कर्मी इस अपील की धज्जियां उड़ा रहे हैं हम बात कर रहे हैं मोहल नंबर दो होली चौक ,खेरी बस स्टैंड की। जहां ठेली से सफाई कर्मी द्वारा गली मोहल्ले से कूड़ा इकट्ठा कर लाता है फिर इस गंदगी को खैरी बस स्टैंड, होली चौक पर डाल दिया जाता है जो कि 3 से 4 घंटे बाद ट्रैक्टर पर लगे सफाई कर्मी द्वारा हटाया जाता है इन 3 से 4 घंटे में स्थानीय लोगों ब यात्रियों को बुरी दुर्गंध ब बड़ी गंदगी का सामना करना पड़ता है इस कूड़े को पशु वह जानवर द्वारा पूरे रास्ते पर फैला दिया जाता है जिसके बाद रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है स्थानीय लोगों ब यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समस्या की जानकारी बिल्सी पालिका को काफी समय पहले भी दी जा चुकी है यह समस्या पिछले 8 महा से है जिसके बाद बिल्सी पालिका के जिम्मेदार कर्मचारी अनजान बने बैठे हैं। बिल्सी नगर पालिका अध्यक्ष ब अधिशासी अधिकारी से सभी स्थानीय लोग अपील करते हैं की यहां खैरी बस स्टैंड पर डाले जाने वाला कूड़ा बस्ती ब बिल्सी से बाहर डलवाने का कष्ट करें।