सोनौली महराजगंज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद तथा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी)के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने लाभार्थियों के साथ कार्यक्रम में अपनी वर्चुअल सहभागिता दर्ज कराया और मुख्यमंत्री जी के बातों को सुना।
इसके उपरान्त अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी)के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबों के लिए संचालित योजनाएं काबिले तारीफ हैं।और मेरा पूरा प्रयास है कि मेरे नगर का कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रह जाए।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,अफरोज खान,राजकुमार नायक,राधेश्याम यादव,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया