संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी/ कछला

उझानी-– जिला बदायूं में विजली विल वकाया को लेकर विधुत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ चैकिंग के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा विधुत विभाग के कर्मचारियों के साथ मार- पीट की अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है।
जिसको गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सीओ बिल्सी अनुरुद्ध सिंह ने विधुत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कोई भी विधुत विभाग से संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पुलिस फोर्स के वगैरह क्षेत्र में वसूली तथा चैकिंग अभियान में नहीं जाएंगे। साथ ही
सीओ बिल्सी अनुरूद्र सिंह ने बिल्सी क्षेत्र के अंतर्गत सभी धाना प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधुत विभाग के लोग बसूली तथा चैकिंग अभियान को लेकर यदि पुलिस फोर्स की मांग करें तो उन्हें तुरंत पुलिस फोर्स की व्यवस्था कराएं। जिससे क्षेत्र में विधुत विभाग द्वारा चैकिंग के दौरान मारपीट जैसी घटनाएं घटित न होने पाएं।
साथ ही विधुत विभाग का उपभोक्ताओं पर वकाया चल रहा राजस्व भी शान्ति पूर्वक निपटता रहेगा।
इससे विधुत विभाग के आला अधिकारियों की छवि भी धूमिल नहीं होगी। तथा मारपीट जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।